Site icon NewSuperBharat

अतिक्रमण के मामलों में सख्ती दिखाएं नगर परिषद के अधिकारी : हरिकेश मीणा ****उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक में की विकास कार्यों और अन्य मामलों की समीक्षा


हमीरपुर 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

 उपायुक्त हरिकेश मीणा ने नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों को शहर के विभिन्न मार्गों और गलियों में अतिक्रमण के मामलों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को हमीर भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शहर में पैदल रास्तों के निर्माण और अन्य विकास कार्यों में अगर अतिक्रमण के कारण कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो उन अतिक्रमणों को तुरंत हटाया जाना चाहिए।


   उपायुक्त ने कहा कि नप के अधिकारी निजी भवनों के कंप्लीशन सर्टिफिकेट्स की जांच करके और मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति का पता लगाकर अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कस सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत का पानी डाउन पाईप के बजाय सीधे सडक़ या फुटपाथ पर फेंकने वाले भवन मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हरिकेश मीणा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फुटपाथ निर्माण में सभी मानकों एवं सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर परिषद की जमीन के राजस्व रिकार्ड में व्याप्त विसंगतियां तुरंत दुरुस्त होनी चाहिए तथा शहर के महत्वपूर्ण स्थलों विशेषकर आरटीओ कार्यालय के आस-पास हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए तेजी से कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर के आस-पास व अन्य खाली जगहों पर पार्किंग स्थल विकसित करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।


उन्होंने मेडिकल कालेज परिसर के लिए आवंटित जमीन से पेड़ों को हटाने तथा सरकारी स्कूल को स्थानांतरित करने से संबंधित मुद्दों को तुरंत हल करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान टाउन हॉल के संचालन, ऑडिट और इससे संबंधित अन्य मुद्दों के अलावा पुरानी खोखा मार्केट के मामलों पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सभागार एवं संग्रहालय के लिए भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। कृषि और उद्यान विभाग से संंबंधित योजनाओं पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि उद्यान विभाग के माध्यम से जिला में 60 हजार से अधिक फलदार पौधे लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर अन्य विभागों की योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई।

बैठक में एडीएम जितेंद्र सांजटा, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version