Site icon NewSuperBharat

डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, हमीरपुर में कुछ स्टाफ व मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सारी ओ.पी.डी. व ऑपरेशन थिएटर सेवाएँ 31 अगस्त व 1 सितम्बर तक बंद

हमीरपुर / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कुछ स्टाफ व मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद व हॉस्पिटल इन्फेक्शन कण्ट्रोल कमेटी की अनुशंषा और तत्पश्चात जिलाधीश हमीरपुर के साथ वार्तालाप के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने निर्णय लिया हैं कि डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल हमीरपुर कि सारी ओ.पी.डी. व ऑपरेशन थिएटर सेवाएँ आगामी 48 घंटो (31 अगस्त व 1 सितम्बर 2020) तक बंद रहेंगी।  

इस दौरान मेडिकल कॉलेज में  इमरजेंसी/ आपातकालीन सेवाएँ हर रोज की तरह जारी रहेंगी। डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि उपरोक्त दो दिनों के दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तरह सेनेटाइज कर 2 सितम्बर 2020 से मरीजों के लिए खोल दिया जायेगा। 

Exit mobile version