6 लोगों ने जीती कोरोना की जंग
हमीरपुर / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला में 6 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इन सभी लोगों की फाॅलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ होने वाले लोगों में बड़सर के गांव घोड़ी की 38 वर्षीय और 50 वर्षीय महिला, सुजानपुर तहसील के बजरोल क्षेत्र के गांव महैशक्वाल का 36 वर्षीय व्यक्ति, कंजयाण क्षेत्र के गांव भादरू का 29 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के गांव मसलाणा का 29 वर्षीय व्यक्ति और बड़सर उपमंडल के ही गांव झंजीयाणी की 46 वर्षीय महिला शामिल है।