हमीरपुर / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला की चारों नगर निकायों नगर परिषद हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर, नगर पंचायत नादौन और नगर पंचायत भोटा के विभिन्न वार्डों के आरक्षण को तय करने संबंधी प्रक्रिया 31 अगस्त के बजाय अब 4 सितंबर को दोपहर बाद पूर्ण की जाएगी।
इस संबंध में नए आदेश जारी करते हुए उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से इस तिथि में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के चारों नगर निकायों के विभिन्न वार्डों के आरक्षण का फैसला 4 सितंबर को हमीर भवन में ड्रॉ निकाल कर किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि दोपहर बाद 3 बजे नगर परिषद हमीरपुर के वार्डों का ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके बाद साढे तीन बजे नगर परिषद सुजानपुर, 4 बजे नगर पंचायत नादौन और सायं साढे चार बजे नगर पंचायत भोटा का ड्रॉ निकाला जाएगा।