हमीरपुर / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्म दिवस शनिवार को हमीरपुर में भी राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने हमीरपुर के खेल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रवि शंकर ने मेजर ध्यान चंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने उपस्थित खिलाडिय़ों और युवाओं को खेलों की महत्ता तथा शारीरिक विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर आम लोगों को शारीरिक फिटनेस और खेलों के प्रति जागरुक करने के लिए ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ के तहत एक लघु रैली भी निकाली गई। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इस जागरुकता रैली में विशेष एहतियात बरती गई तथा युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग यानि आपस में पर्याप्त दूरी कायम रखते हुए इस रैली में भाग लिया।
कार्यक्रम में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कर्मचारी, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।