हमीरपुर के चारों नगर निकायों की आरक्षण प्रक्रिया निरस्त
हमीरपुर / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला के चारों नगर निकायों की आरक्षण संबंधी प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर, नगर पंचायत नादौन और नगर पंचायत भोटा के विभिन्न वार्डों की आरक्षण संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करवाने के लिए संबंधित एसडीएम को अधिकृत किया गया था, लेकिन इस प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।
अब यह प्रक्रिया उपायुक्त के माध्यम से ही पूर्ण की जाएगी। हरिकेश मीणा ने बताया कि आरक्षण प्रक्रिया को लेकर नई सूचना भी जारी कर दी गई है।