हमीरपुर / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने आज यहां एनआईटी परिसर स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां प्रदत्त सेवाओं का अवलोकन किया और कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि यहां रखे गए संक्रमित व्यक्तियों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी सेवाएं व सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने केंद्र में पोषक आहार, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि केंद्र में भोजन व्यवस्था की नियमित अंतराल पर निगरानी करें और इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भी देना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी और कोविड केयर सेंटर से जुड़े स्वास्थ्य एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।