Site icon NewSuperBharat

पेबर ब्लाक बिछते ही दूर होगी प्रताप नगर वार्ड की पानी निकासी की समस्या: अनिल सोनी

*थोड़ी सी बारिश से सड़क में बन रही झील 

हमीरपुर / 27 अगस्त / रजनीश शर्मा 

नगरपरिषद हमीरपुर का वार्ड नंबर 3 प्रताप नगर शीघ्र ही बरसाती पानी की समस्या से निजात पाएगा। यहाँ पेबर ब्लाक बिछाते हुए पानी की निकासी का पुख़्ता प्रबंध किया जाएगा। वार्ड पार्षद अनिल सोनी ने कहा है कि शीघ्र ही यह समस्या दूर की जा रही है। 

आपको बता दें कि हमीरपुर – प्रताप नगर- बराड़ बल्ह सड़क पर कई स्थानों पर बरसाती पानी एकत्रित होकर झील का रूप धारण कर रहा है। निकासी न होने के कारण पानी दुकानों और मकानों के अंदर जा रहा है। हमीरपुर मंडल भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव राजेश्वरी बन्याल ने बताया कि  स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर स्वयं मौक़े पर आकर इस विकट समस्या को देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी मिलकर पानी निकासी की इस समस्या को बता चुकी है। थोड़ी सी बारिश से सड़क झील का रूप धारण कर लेती है।

हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 3 के पार्षद अनिल सोनी ने कहा कि सड़क पर पेबर ब्लाक बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। पानी की निकासी का भी स्थायी प्रबंध कर दिया जाएगा ताकि लोगों को कोई समस्या न हो।

Exit mobile version