Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रयासों में तेजी लाएं उद्योग विभाग व सभी बैंकः उपायुक्त

*जिला स्तरीय समिति की बैठक में 28 आवेदनों पर चर्चा, साढ़े पांच करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित

हमीरपुर / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आज यहां उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष श्री हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने उद्योग विभाग एवं सभी बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपने प्रयासों में और तेजी लाएं, ताकि अधिक से अधिक युवा उद्यमियों को लाभान्वित किया जा सके।  

श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार की ओर उन्मुख करने के साथ ही उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। हमीरपुर जिला में योजना का समयबद्ध एवं त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उद्योग विभाग व अग्रणी जिला प्रबंधक विभिन्न बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अनुमोदित मामलों के वित्त पोषण में आने वाली समस्याओं का सार्थक एवं त्वरित हल सुनिश्चित करें। 

उन्होंने संबंधित विभाग एवं बैंकों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करें। जिला उद्योग केंद्र लंबित मामलों की सूची तैयार कर प्रत्येक मामले में पेश आने वाली समस्याओं को निश्चित अवधि में हल करें। बैंकों की ओर से बिना किसी ठोस आधार के मामले लंबित रखने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जानी चाहिए और अगर कहीं ऐसा पाया जाता है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि स्वीकृत किए गए मामलों की प्रगति की दैनिक आधार पर समीक्षा करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें भी प्रेषित करें।

आज की बैठक में 28 नए आवेदनों पर चर्चा की गई। इन मामलों में लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है जिस पर करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए अनुदान प्रदान किया जाना है। इन उद्योगों की स्थापना से लगभग 152 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। बैठक में यह भी कहा गया कि समिति की ओर से जिला में गत वर्ष 47 मामले जबकि इस वर्ष 52 मामले पूर्व में अनुमोदित कर आगामी कार्रवाई के लिए बैंकों को भेजे जा चुके हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जितेंद्र सांजटा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री विजय चौधरी, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री के.डी.एस. कंवर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।  

Exit mobile version