December 25, 2024

हमीरपुर टेलीफोन डिस्ट्रिक्ट एसएनईए ने की जीत दर्ज **डिवीजनल इंजीनियर राजेंद्र शर्मा की अगुवाई में हुए हैं चुनाव **एसएनईए के प्रेजिडेंट मनदीप कंवर ने सहयोग के लिए व्यक्त किया आभार

0

हमीरपुर / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

बीएसएनएल एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के चुनावों में संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने जीत दर्ज की है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इन चुनावों की प्रक्रिया 18 अगस्त को संपन्न हुई थी। टेलीफोन डिस्ट्रिक्ट जिसमें ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर का एरिया आता है में एसएनईए ने 11 मतों से जीत दर्ज की है। यह चुनाव डिवीजनल इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में 18 अगस्त को करवाए गए थे। जिसमें संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने कुल 35 मत हासिल किए हैं। उल्लेखनीय है कि टेलीफोन डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर में एसएनईए ने पहली मर्तबा जीत दर्ज की है। जबकि राज्य स्तर पर भी एसएनईए की जीत दर्ज हुई है। राजेंद्र शर्मा ने बीएसएनएल के तमाम ऑफिसर्ज को बधाई देते हुए कहा है कि दूरसंचार डिस्ट्रिक्ट हमीरपुर एसएनईए अधिकारियों के सुझावों व शिकायतों को पूरी ईमानदारी के साथ प्रबंधन के समक्ष रख कर हल करवाने का प्रयास करेंगे। जिला प्रधान मनदीप कंवर जो बीएसएनएल हमीरपुर में सब डिवीजनल इंजीनियर (विद्युत) हैं ने एसएनईए की जीत दर्ज करवाने के लिए तमाम अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *