हमीरपुर / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिवस वीरवार को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय सदभावना की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, एसडीएम डॉ. चिंरजी लाल चौहान और अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।