Site icon NewSuperBharat

भोरंज के चंबोह गांव में एक मकान को बनाया कंटेनमेंट जोन

हमीरपुर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के कारण भोरंज उपमंडल के गांव चंबोह में भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। भोरंज के एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत चंबोह के वार्ड नंबर 3 गांव चंबोह में केवल कुलजीत सिंह पुत्र पृथी चंद के मकान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद आगामी आदेशों तक इस मकान में किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर पूर्णतय: पाबंदी रहेगी। उक्त मकान में रहने वाले लोग भी आगामी आदेशों तक अपने परिसर से बाहर नहीं निकल सकेंगे। इस दौरान उन्हें सभी आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति प्रशासन द्वारा उनके घरद्वार पर ही की जाएगी।

Exit mobile version