हमीरपुर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
74वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजेंद्र गर्ग सुबह 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगाड्र्स और अन्य टुकडिय़ां मार्चपास्ट करेंगी।
मार्चपास्ट की सलामी के बाद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री स्वतंत्रता दिवस पर जिलावासियों को अपना संदेश भी देंगे। समारोह के बाद राजेंद्र गर्ग जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न विकास कार्यों एवं सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद वह जिला के विभिन्न खाद्य भंडारों का निरीक्षण भी करेंगे तथा शाम को घुमारवीं के लिए प्रस्थान करेंगे।