Site icon NewSuperBharat

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आज हिमाचल के दो सपूत शहीद रोहन ठाकुर एवं शहीद अंकुश ठाकुर के परिवार का उनके निवास पर सम्मान

हमीरपुर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आज हिमाचल के दो सपूत शहीद रोहन ठाकुर एवं शहीद अंकुश ठाकुर के परिवार  का उनके निवास पर सम्मान किया गया। गौरतलब है कि 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के रजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में एलओसी पर हुई  गोलीबारी में हिमाचल के हमीरपुर जिले के गलोड खास गांव के सपूत रोहन ठाकुर शहीद हो गये थे और हिमाचल के ही एक और सपूत अंकुश ठाकुर गत जून माह में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झडप में शहीद हो गए थे।

इस अवसर पर आज पंजाब नैशनल बैंक के उप अंचल प्रबंधक, शिमला श्री शैलेंद्र सिंह बोरा, मंडल प्रमुख  हमीरपुर श्री विनीष चावला, मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक श्री जी.सी.भट्टी एवं स्थानीय शाखा प्रबंधकों सहित दोनों शहीदों के निवास स्थान गांव गलोड खास एवं कडोहता में जा कर उनके परिवार जनों को सांत्वना दी तथा साथ ही सम्मानित भी किया।

पंजाब नैशनल बैंक का शहीदों  को नमन।

जय हिंद।

Exit mobile version