Site icon NewSuperBharat

घोड़ीधबीरी पंचायत के एक वार्ड में बनाया कंटेनमेंट जोन

हमीरपुर / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

कोरोना संक्रमण का पॉजीटिव मामला सामने आने पर बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत घोड़ीधबीरी के एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम प्रदीप कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। 

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ीधबीरी के वार्ड नंबर 4 गांव घोड़ी में शिव मंदिर से लेकर जंजघर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा। सरकारी तथा आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी। लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी। इस क्षेत्र में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा। न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सडक़ पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा।

Exit mobile version