December 25, 2024

हमीरपुर में 7 लोग स्वस्थ हुए, एक युवक निकला पाॅजीटिव

0

हमीरपुर / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला में सात लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक युवक कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को सात लोगों की फाॅलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वस्थ हुए इन सात लोगों में पट्टा क्षेत्र के गांव धरूं का 44 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर के वार्ड नंबर 3 का 25 वर्षीय युवक, बड़सर तहसील के गांव बैरी का 26 वर्षीय युवक, गांव शारवीं डाकघर उट्टप का 38 वर्षीय व्यक्ति, भरेड़ी क्षेत्र के गांव रोपड़ी की 29 वर्षीय महिला, भोरंज के गांव नगरोटा गाजियां का 30 वर्षीय व्यक्ति और बड़सर तहसील के गांव दलचेड़ा का 28 वर्षीय युवक शामिल है। ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। अब इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।

डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम को पाॅजीटिव पाया गया 28 वर्षीय युवक बड़सर तहसील के गांव उसनार कलां का रहने वाला है। वह चार अगस्त को बद्दी से आया था और गृह संगरोध में रह रहा था। रिपोर्ट पाॅजीटिव आने पर इस युवक को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *