Site icon NewSuperBharat

हमीरपुर जिला में तीन लोगों ने जीती कोरोना की जंग

हमीरपुर / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

जिला में तीन और लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है। शुक्रवार को इनकी फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ हुए इन तीन लोगों में सुजानपुर के वार्ड नंबर तीन का 28 वर्षीय युवक, नगर पंचायत भोटा के वार्ड नंबर 7 का 35 वर्षीय व्यक्ति और बड़सर तहसील के गांव दलचेड़ा 37 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। ये तीनों लोग एनआईटी परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ हुए इन लोगों को घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

Exit mobile version