हमीरपुर / 03 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
बिजली बोर्ड लिमिटेड ने विद्युत उपमंडल हमीरपुर-2 के उपभोक्ताओं को पिछले बकाया बिलों की अदायगी के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया है। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि अगर इस अवधि में कोई उपभोक्ता या संस्थान अपने बकाया बिलों की अदायगी नहीं करता है तो उसकी बिजली की सप्लाई पूर्व सूचना के बगैर ही काट दी जाएगी। अश्वनी पुरी ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बकाया बिल 10 अगस्त से पहले जमा कर दें।