Site icon NewSuperBharat

भाषा अकादमी के कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन 25 जुलाई तक

हमीरपुर / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सलासी हमीरपुर में मानव संसाधन मंत्रालय एवं नाईलैट चंडीगढ़ के सौजन्य से एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का नया सत्र पहली अगस्त से शुरू करने का प्रस्ताव है। इस कोर्स के लिए 25 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। 

कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी एवं जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि इस कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस अकाउंटिंग एवं बहुभाषी डीटीपी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योगयता दसवीं पास रखी गई है। आवेदन पत्र 25 जुलाई तक किसी भी कार्यदिवस को कंप्यूटर सेंटर संस्कृति सदन सलासी से प्राप्त किए जा सकते हैं। सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन की अंतिम तिथि भी 25 जुलाई निर्धारित की गई है। 

जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु कौशल विकास भत्ता प्राप्त करने के लिए भी पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-226065, 85806-90882 या 88940-67430 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version