हमीरपुर / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जिला हमीरपुर में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थापित जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है तथा मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
आयुर्वेद अस्पताल के पुराने भवन का भी अधिग्रहण कर लिया गया है, जिससे यहां बिस्तरों की संख्या 115 तक बढ़ाई जा सकती है। सोमवार शाम तक यहां 62 लोग दाखिल थे। इनके अलावा सलासी स्थिति 40 बिस्तरों वाले जिला कोविड केयर सेंटर में 4 लोग रखे गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में ऑक्सीजन का समुचित स्टॉक उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला में कोविड-19 के उपचार हेतु स्थापित विभिन्न केंद्रों में ऑक्सीजन सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। किसी भी आकस्मिक स्थिति में संसाधनों की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार के स्तर पर भी मामला उठाया गया है। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के कार्य में भी तेजी लाई गई है।
आने वाले दिनों में किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। ऑक्सीजन के खाली और भरे हुए सिलेंडरों को लाने तथा ले जाने के लिए लोक निर्माण विभाग के एक भारी वाहन को एक साल के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है। यह वाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक के नियंत्रण में रहेगा।
उधर, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस समय अस्पताल में ऑक्सीजन के 133 छोटे और 44 बड़े सिलेंडर हैं जोकि वर्तमान परिस्थिति के लिए पर्याप्त हैं। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग का भारी वाहन उपलब्ध होने के बाद सिलेंडरों की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी।