November 25, 2024

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्थापित होगा जिला का दूसरा डीसीएचसीः उपायुक्त

0

हमीरपुर / 28 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत हमीरपुर जिला में संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। गत सप्ताह मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद से अभी तक जिला में लगभग डेढ़ सौ अतिरिक्त बिस्तर क्षमता चिह्नित की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में सेकंडरी लेवल का 100 बिस्तर क्षमता का जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र (डीसीएचसी) चिह्नित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को यहां त्वरित आधार पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं और यह केंद्र जल्द ही कार्य करना शुरू कर देगा। इस कोविड केयर सेंटर में आवश्यकता पड़ने पर 200 बिस्तर की अतिरिक्त क्षमता और बढ़ाई जा सकती है। इस केंद्र के स्थापित हो जाने से कोविड-19 संक्रमितों को उपचार की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

उन्होंने कहा कि जिला आयुर्वेद अस्पताल, हमीरपुर में पूर्व में स्थापित डीसीएचसी में भी बिस्तर क्षमता बढ़ाई गई है। मंगलवार रात्रि तक यहां 20 बिस्तर और क्रियाशील कर दिए गए हैं, जबकि 20 अन्य बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के लिए कार्य जारी है जो बुधवार सायं तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार इस डीसीएचसी में कुल बिस्तर क्षमता 60 से बढ़कर 100  हो गई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों डीसीएचसी में संक्रमित व्यक्तियों को ऑक्सिजन सिलेंडर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।

उपायुक्त ने कहा कि उपमंडल स्तर पर भी सभी एसडीएम को 50 बिस्तर क्षमता का कम से कम एक क्वारंटीन सेंटर चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। बिस्तर क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पड़ने पर इन केंद्रों को संक्रमित व्यक्तियों के उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकता है।

देबश्वेता बनिक ने आश्वस्त किया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला में संक्रमित व्यक्तियों के उपचार हेतु समुचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार और जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाहों या अपुष्ट सूचनाओं इत्यादि से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *