हमीरपुर जिला में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड सुविधा प्रारंभ,प्रवासी मजदूर व अन्य उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ: उपायुक्त
हमीरपुर / 09 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि जिला हमीरपुर में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड प्रणाली शुरू हो चुकी है। इस प्रणाली के माध्यम से जिला हमीरपुर में निवास कर रहे दूसरे प्रदेशों के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत चयनित परिवारों को जिला में कार्यरत उचित मूल्य की दुकान से राशन का वितरण करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर अथवा दूसरे प्रदेशों के व्यक्ति अपने राशन कार्ड पर जिला हमीरपुर की किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं। प्रवासी मजदूर तथा दूसरे प्रदेशों के व्यक्ति राशन लेने के लिए विभागीय टोल फ्री दूरभाष संख्या 1967 पर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाते समय अपनी आधार संख्या तथा दूरभाष संख्या अवश्य दें ताकि उनके राशन कार्ड की जानकारी उपलब्ध हो सके।
अपना पंजीकरण करवाने के लिए निकटतम उचित मूल्य की दुकान अथवा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। प्रवासी मजदूर अथवा दूसरे प्रदेशों के व्यक्ति अपने हिस्से का राशन किसी भी उचित मूल्य की दुकान से निर्धारित मात्रा में मूली की ले सकता है तथा शेष राशन उसका परिवार उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर पता है जिस उचित मूल्य की दुकान में मूलत: उसका राशन कार्ड पंजीकृत है। लाभार्थी अपने मोबाइल पर एक राष्ट्र एक राशन कार्ड ऐप डाउनलोड कर नजदीक कार्यरत उचित मूल्य की दुकान के स्थान तथा आधार के माध्यम से राशन लेने की पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं