हमीरपुर में दूसरे दिन 6945 लोगों को लगाया कोरोना का टीका
हमीरपुर / 22 जून / न्यू सुपर भारत
18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए चलाए गए तीन दिवसीय विशेष अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को भी जिला हमीरपुर में लक्ष्य से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई।
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि मंगलवार को जिला भर में 6200 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एक बार फिर इस लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए कुल 6945 लोगों को टीके लगाए। यानि अभियान के दूसरे दिन जिला हमीरपुर में वैक्सीनेशन का 116 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन भी शहरी क्षेत्रों के लिए 600 टीके लगाने का लक्ष्य था। इस लक्ष्य के मुकाबले 656 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 5600 के लक्ष्य की तुलना में 6289 लोगों को टीके लगाए गए। इसके साथ ही जिला में अभी तक कोरोना वैक्सीन की कुल 2,32,618 खुराक लगाई जा चुकी हैं।