November 15, 2024

हमीरपुर में डेढ़ महीने में 8649 लोगों ने जीती कोरोना की जंग, जिले में 96 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुकी है मरीजों के ठीक होने की दर

0

हमीरपुर / 17 जून / न्यू सुपर भारत

जिला में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। पिछले लगभग डेढ़ महीने में ही जिला में 8649 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।


 लगभग डेढ़ महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक मई को जिला में कुल 6813 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए जा चुके थे। इनमें से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4975 थी।
  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का चरम गुजर जाने के बाद मई के दूसरे पखवाड़े में जिला में पॉजीटिविटी दर गिरने लगी तथा रिकवरी रेट तेजी से बढऩा शुरू हुआ। 16 जून शाम तक जिला में कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या 14,174 रही, जिनमें से 13,624 लोग ठीक हो चुके हंै। यानि 16 जून शाम तक जिला में मरीजों के ठीक होने की दर 96.11 प्रतिशत तक पहुंच गई तथा जिला में 302 एक्टिव केस रह गए।


  उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के तेज होते ही लागू किए गए कोरोना कफ्र्यू से जिला में काफी हद तक संक्रमण की चेन टूटी है और इससे संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद जिला में अभी भी सैंपलिंग और टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया गया है।

जिला में रोजाना कम से कम 1700 तक सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि संक्रमित लोगों का तुरंत पता लग सके और समय पर उनका उपचार शुरू हो सके।  देबश्वेता बनिक ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए 3-टी यानि टैस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति अपनाई गई है। इसके अलावा वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। जिला में वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा पहले ही दो लाख पार कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *