November 14, 2024

हमीरपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 3 लाख के पार

0

हमीरपुर / 02 जुलाई / न्यू सुपर भारत

कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के कार्य में जिला हमीरपुर लगातार सराहनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। जिले में कोरोना वैक्सीन की खुराक लगवाने वालों का आंकड़ा 3 लाख से ऊपर चला गया है।
  उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिला में टीकाकरण अभियान सुनियोजित एवं सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में लगातार लोगों को कोरोना रोधी टीके लगा रही हैं। जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन की कुल 3,00,670 खुराक लगाई जा चुकी हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और टीका लगावाने वाले लोग बधाई के पात्र हैं।


  उपायुक्त ने बताया कि जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु के 2,40,949 लोग कोरोना वैक्सीन की एक खुराक लगवा चुके हैं, जबकि 59,721 लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य खंड बड़सर में 44,826 लोग पहली डोज और 8781 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य खंड भोरंज में 48,919 लोगों को पहली खुराक और 16,390 लोगों को दोनों खुराकें लग गई है।

गलोड़ खंड में पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 31,110 है, जबकि दोनों डोज लगवाने वाला का आंकड़ा 5985 तक पहुंच गया। नादौन खंड में 31,643 लोग पहली और 4342 लोग दोनों खुराकें लगवा चुके हैं। सुजानपुर खंड में पहली खुराक लगवाने लोगों की संख्या 28,518 हो गई है, जबकि 6867 लोगों को दूसरी खुराक भी लगा दी गई है। टौणी देवी खंड में 36,994 लोग पहली और 8733 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं।

इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर 17,326 लोगों को पहला और 7093 लोगों को दोनों टीके लगा दिए गए हैं। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पहला टीका लगवाने वालों की संख्या 1613 हो गई है, जबकि दोनों टीके लगवाने वालों का आंकड़ा भी 1530 तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *