हमीरपुर में 3 दिन में की 21,278 लोगों की वैक्सीनेशन
हमीरपुर / 23 जून / न्यू सुपर भारत
18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए चलाए गए तीन दिवसीय विशेष अभियान के दौरान हमीरपुर जिला में कुल 21,278 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि 21, 22 और 23 जून को जिला में 18 हजार से 20 हजार तक टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिशन-मोड में कार्य किया और 21 हजार के आंकड़े को भी पार करते हुए वैक्सीनेशन के कार्य को बखूबी अंजाम दिया।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को जिला में 6800 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया था। इस लक्ष्य के मुकाबले कुल 7687 लोगों को टीके लगाए गए। इससे पहले मंगलवार को 6945 और सोमवार को 6646 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई थी। इसके साथ ही जिला में अभी तक कोरोना वैक्सीन की कुल 2,32,618 खुराक लग चुकी हैं।
-0-