हमीरपुर जिला में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को लगाए गए कोविड-19 टीके, युवाओं में दिखा उत्साह

हमीरपुर / 24 मई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि हमीरपुर जिला में आज सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 18-44 वर्ष आयु वर्ग के पात्र लोगों को टीके लगाए गए। जिला में इसके लिए 13 सत्र आयोजित किए गए और टीकाकरण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि जिला में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (रैन बसेरा) के अतिरिक्त स्वास्थ्य खंड टौणी देवी के अंतर्गत पीएचसी कोट एवं आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र लम्बलू, भोरंज खंड में नागरिक अस्पताल भोरंज एवं पीएचसी महल, बड़सर खंड में पीएचसी चकमोह एवं पीएचसी ननांवां, नादौन खंड में नागरिक अस्पताल नादौन एवं पीएचसी धनेटा, सुजानपुर खंड में पीएचसी जंगलबैरी एवं पीएचसी चबूतरा तथा गलोड़ स्वास्थ्य खंड में पीएचसी कांगू तथा पीएचसी धनेड़ में टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। प्रत्येक सत्र में 100-100 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त ब्यौरे के अनुसार आज जिला में इस आयु वर्ग के कुल 1,235 लोगों को टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। 23 मई, 2021 तक जिला में विभिन्न श्रेणियों को टीके की 1,95,936 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 1,61,855 लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 34,081 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
27 मई को इन केंद्रों पर होगा सत्र का आयोजन
जिला में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए अब 27 मई, 2021 को 13 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए स्लॉट बुकिंग 25 मई, 2021 को दोपहर बाद 2.30 बजे से प्रारम्भ होगी। यह सत्र डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त टौणीदेवी स्वास्थ्य खंड के पीएचसी कोट व पीएचसी ऊहल, भोरंज खंड में पीएचसी बलोखर, पीएचसी भरेड़ी, बड़सर खंड में नागरिक अस्पताल बड़सर, पीएचसी बड़ाग्राम, नादौन खंड में पीएचसी चौरू, पीएचसी सेरा, सुजानपुर खंड में पीएचसी गुब्बर, एचएससी खेरी और गलोड़ खंड में सीएचसी गलोड़ एवं पीएचसी फाहल में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी इच्छुक पात्र लोगों से आग्रह किया है कि वे कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत तय तिथि एवं समय पर अपने सत्र स्थलों की स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं।
टीकाकरण के लिए बेहतर प्रबंध
वहीं कोविड-19 टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया। सुजानपुर क्षेत्र के जंगलबैरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगाने पहुंचे 20 वर्षीय युवक ध्रुव चंदेल ने कहा कि यहां स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने टीकाकरण के बेहतर एवं सुचारू प्रबंधन के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है।