हमीरपुर / 13 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में सियासी माहौल एक बार फिर गरमा गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला होने के कारण हमीरपुर एक हॉट सीट मानी जा रही है। दोनों तरफ के नेताओं और कार्यकर्ताओं की नजरें आलाकमान पर हैं. जैसे ही चुनाव की घोषणा हुई, नेताओं ने टिकटों के लिए दावा किया। नामांकन प्रक्रिया 14 जून से शुरू होगी. चुनाव की घोषणा होते ही पूर्व सांसद आशीष शर्मा भी पार्टी आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पूर्व प्रत्याशी विधायक नरेंद्र ठाकुर चुनाव में क्या भूमिका निभाएंगे. इस बीच कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने भी शिमला में सीएम सुक्खू से मुलाकात की.
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के अलावा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू और एडवोकेट रोहित शर्मा भी मैदान में हैं. भाजपा की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने भी भाजपा की ओर से टिकट की मांग की है, हालांकि विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक आशीष शर्मा को भाजपा से टिकट मिलने की संभावना है। .