हमीरपुर / 07 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
गुजरात के हसंलपुर में स्थित सुजुकी मोटर्स के प्लांट की ओर से शनिवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया।संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वैल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल के 2017 से 2023 तक के पास कुल 132 अभ्यार्थियों ने भाग लिया।
कंपनी प्रबंधन ने इनमें से 113 अभ्यर्थियों का चयन किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इन चयनित अभ्यर्थियों को 21,500 रुपये मासिक मानदेय और अन्य भत्ते एवं सुविधाएं मिलेंगी। इन्हें सब्सिडाइज्ड भोजन, वर्दी, सुरक्षा जूते, अन्य पीपीई, कंपनी के नियमों के अनुसार छुट्टियां और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध होगी।प्रधानाचार्य ने कैंपस इंटरव्यू के लिए कंपनी के एचआर प्रबंधक संदीप शर्मा और उनकी टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर आईटीआई की एचसीएम ज्ञानवती देवी, प्लेसमेंट आफिसर विजय कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।