December 24, 2024

3 गारंटियां पूरी कीं, अन्य गारंटियों को भी पूरा करेंगे: इंद्र दत्त लखनपाल

0

बड़सर / 12 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई गारंटियों में से प्रदेश सरकार ने तीन गारंटियों को अपने एक वर्ष के कार्यकाल में ही पूरा कर दिया है। आने वाले समय में अन्य गारंटियों को भी प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी।शुक्रवार को न्यू ब्राइट सन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहरे के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओपीएस बहाल करके लगभग 1.36 लाख सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। बेरोजगार युवाओं के लिए भी सरकार ने 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने कई सराहनीय निर्णय लिए हैं। सरकारी और निजी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन योजना के तहत टैबलेट दिए जा रहे हैं।

बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए विधायक ने बताया कि क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की नई परियोजनाओं का कार्य आरंभ करने की प्रक्रियाएं पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि गोविंद सागर झील से एक बड़ी उठाऊ पेयजल योजना का कार्य आरंभ किया जाएगा, जिस पर लगभग 132 करोड़ रुपये खर्च होंगे। क्षेत्र में 132 केवी विद्युत सब स्टेशन का कार्य अंतिम चरण में है। यह कार्य पूर्ण होते ही क्षेत्र की वोल्टेज समस्या का समाधान हो जाएगा। बाबा बालक नाथ मंदिर और इसके आस-पास के स्थलों में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार पर एडीबी की मदद से 65 करोड़ रुपये की परियोजना क्रियान्वित की जाएगी।

न्यू ब्राइट सन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सराहना करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा स्कूल को अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

इससे पहले स्कूल के प्रबंध निदेशक कुलदीप धीमान, निदेशक अविरल धीमान और प्रधानाचार्य सरोज कुमारी ने विधायक, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उषा लखनपाल, प्रधान सरोज कुमारी, उपप्रधान राकेश कुमार, श्रवण कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश ठाकुर, हंसराज, सतीश धीमान, मदन लाल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *