हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना को लागू करने में अग्रणी बन कर उभरा हमीरपुर जिला *** धुआं रहित रसोई से 13 हजार से अधिक गृहिणियों का जीवन हुआ खुशहाल
हमीरपुर / 01 दिसम्बर / रजनीश शर्मा
चूल्हे पर खाना पकाने में ही घंटों व्यतीत हो रहे थे। धुआं अलग से परेशान करता रहता। ऐसे में घुमारड़ा गांव की सीमा कुमारी के लिए दो वक्त की रोटी का प्रबंध करने के साथ-साथ घर के अन्य कार्य निबटाने में काफी दिक्कतें रहती थीं। हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना ने उसे इन चिंताओं से मुक्त किया है और अब खाना पकाने व घरेलू काम निबटाने के बाद आराम के लिए भी पर्याप्त समय मिल पा रहा है।
ग्राम पंचायत देई का नौण की निवासी सीमा कुमारी ने बताया कि उसके पति निजी क्षेत्र में कार्य करते हैं और घर में कुल चार सदस्य हैं। सभी को समय पर खाना तैयार करने के लिए पारंपरिक चूल्हे का ही उपयोग होता रहा है। इसके लिए बालन की लकड़ियां एकत्र करने में काफी समय लग रहा था और रसोई में धुएं इत्यादि के कारण भी मुश्किलें रही हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के बारे में ग्राम पंचायत के माध्यम से ही जानकारी प्राप्त हुई। गत वर्ष सितंबर माह में उन्होंने इस योजना के अंतर्गत निःशुल्क रसोई गैस कुनेक्शन लिए आवेदन किया और डेढ़ माह में ही उन्हें इसकी स्वीकृति भी मिल गई। अब रसोई गैस के माध्यम से खाना पकाना आसान हुआ है जिसके लिए वे प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का आभार भी जताती हैं।
हमीरपुर जिला में सीमा कुमारी जैसी हजारों महिलाएं हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का लाभ उठाने के बाद अपनी दैनिकचर्या में आए बदलाव से खुशहाल हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को लगभग 3,500 रूपए मूल्य का पैकेज जिसमें नया गैस कुनेक्शन, जमा राशि, चूल्हा, भरे हुआ गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, सुरक्षा पाईप व नीली पुस्तिका शामिल है, मुफ्त प्रदान किए जा रहे हैं। हाल ही में प्रदेश सरकार ने एक अतिरिक्त भरा हुआ गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया है।
वर्तमान में हमीरपुर जिला में इस योजना के अंतर्गत 16 नवंबर, 2019 तक 13,052 गृहिणियों को लाभान्वित किया जा चुका है। इनमें से 8,055 परिवार वर्ष 2018-19 में योजना के अंतर्गत लाए गए। वर्ष 2019-20 में निर्धारित लक्ष्य 3700 के मुकाबले अभी तक 4,997 परिवारों को योजना का लाभ दिया जा चुका है और एक जनवरी, 2018 के बाद अस्तित्व में आए नए 1589 पात्र परिवारों को लाभान्वित करने का कार्य प्रगति पर है। गृहिणी सुविधा योजना को लागू करने की इस वर्ष की जिला की प्रतिशतता दर लगभग 135 प्रतिशत रही है।
हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से महिलाओं को ईंधन के लिए लकड़ी इत्यादि एकत्रित करने के झंझट और चूल्हे के धुएं से छुटकारा मिला है, वहीं वन कटान पर अंकुश लगाने में भी मदद मिल रही है। प्रदेश सरकार ने दो वर्षों में सभी परिवारों को रसोई गैस कुनेक्शन की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य रखा है और हमीरपुर जिला इस दिशा में अग्रणी बन कर उभरा है।