November 16, 2024

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

0

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने हमीरपुर वासियों दिलाई प्लास्टिक कचरा मुक्त रखने की शपथ

हमीरपुर / 02 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

 विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती हमीरपुर स्थित गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और व्यापक पॉलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम के अन्र्तगत पर्यावरण संरक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश को प्लास्टिक कचरा मुक्त एवं साफ सुथरा रखने की शपथ भी दिलाई और स्वच्छता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी, एसडीएम डा0 चिरंजी लाल, पीओ डीआरडीए कमल देव सिंह कंवर, डीआईओ विनोद गर्ग, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद केएल ठाकुर, नगर परिषद पार्षदों  तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
       विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती स्वच्छता ही सेवा के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाई जा रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा शहर, गांव, प्रदेश तथा देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने के लिए हम सब सिंगल यूज प्लास्टिक का सेवन न करने का संकल्प लें।  

????????????????????????????????????


         इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को  हिमाचल प्रदेश को प्लास्टिक कचरा मुक्त एवं साफ सुथरा रखने को लेकर प्लास्टिक के कचरे को न तो जलाने और न ही नदी, नालों, ढांकों, जंगल तथा अन्य स्थानों पर फैंकने, पत्तल या कागज से बनी प्लेटों का प्रयोग करने , प्लास्टिक के थैलों के स्थान पर कागज अथवा कपड़े से बने थैलों का ही प्रयोग करने, प्लास्टिक कचरे का अधिक से अधिक पुन: चक्रण सुनिश्चित करने, दूसरों को प्लास्टिक के कचरे को इधर-उधर फैंकने से रोकने, यात्रा करते समय अपने पास एकत्रित प्लास्टिक के कचरे,  खाली प्लास्टिक की बोतल चिप्स या पैकेजिंग के लिफाफे, दूध की खाली थैलियों  इत्यादि को एकत्रित कर  निर्धारित स्थान पर निष्पादित करने  की शपथ दिलाई।

????????????????????????????????????


          उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को जलाने तथा नदी, नालों व अन्य स्थानों पर फैंकने से  पर्यावरण प्रदूषित होता है जो कि मानव जीवन के लिए बेहद हानिकारक तथा खतरनाक है। नदी-नालों में जलीय जीव-जंतुओं पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।  
      उन्होंने गांधी चौक से फिट इंडिया अभियान के तहत खिलाडिय़ों तथा स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता दौड़ को रवाना किया।  रैली में दौड़ते हुए गांधी चौक से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अस्पताल चौक, मैडीकल कालेज होते हुए बस स्टैंड तक प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया तथा  सिंगल यूज प्लास्टिक को हटाना है पर्यावरण को बचाना है,हम सब का एक ही नारा सुंदर व स्वच्छ हो प्रदेश हमारा  नारों से शहर वासियों को  जागरूक करते हुए शहर को प्लास्टिक कचरा मुक्त कर सुदंर व स्वच्छ बनाने का संदेश दिया। नगर परिषद हमीरपुर की ओर से भी शहर के सभी 11 वार्डों में नगर पार्षदों की देख-रेख में प्लास्टिक कचरा का एकत्रीकरण  किया गया। उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने डीसी कंपलैक्स से प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया तथा पूरे कैंपस तथा आस-पास के अन्य कार्यालय परिसरों में भी साफ-सफाई की गई। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों ने भी अपने-अपने कार्यालय परिसर तथा इसके आस-पास के क्षेत्र में  सफाई की।
        इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता विवेक शर्मा, उपनिदेशक कृषि युद्धवीर सिंह पठानिया, जिला राजस्व अधिकारी पवन शर्मा, जिला खेल अधिकारी रूप सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य हमीरपुर मंजु ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *