राज्य स्तरीय योग व शतरंज प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला उत्कृष्ट
हमीरपुर / 24 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
अंडर-14 राज्य स्तरीय योग व शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रिवालसर में 22 अक्टूबर 2019 से 23 अक्टूबर 2019 तक किया गया जिसमें जिला हमीरपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, वी के नड्डा ने दी ।
उन्होंने बताया है कि जिला खेल प्रभारी मस्तराम बढिय़ाल के नेतृत्व में गई जिला हमीरपुर की टीम में 8 बच्चों का चयन राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है जिसमेंं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कक्कड़, चौरी,फगोटी व डुग्गा के छात्र व छात्राएं शामिल हैं। रिधमिक योग में तथा आर्टिस्टिक योग में लड़कियों की श्रेणी में प्रथम स्थान तथा रिदमिक योग में लडक़ो की श्रेणी में तृतीय स्थान जिला हमीरपुर का रहा। इसके अलावा शतरंज प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर श्रेया गुलेरिया का प्रथम स्थान रहा। श्रेया का चयन राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। हिमाचल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ योग खिलाड़ी निधि डोगरा, बेस्ट कोच शशि कुमार , बैस्ट योग कोच जोगिंदर सिंह तथा बेस्ट खिलाड़ी राहुल को चुना गया । प्रतियोगिता में ऑल ओवर चैंपियंस ट्रॉफी जिला हमीरपुर ने अपने नाम की है