आपदा प्रबंधन की बेहतर तैयारियों और प्रतिक्रिया के लिए पंचायत स्तर पर प्रशिक्षित की जाएगी युवा स्वयंसेवियों की टास्कफोर्स:- डीसी
हमीरपुर / 30 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला हमीरपुर में आपदा प्रबंधन की बेहतर तैयारियों और प्रतिक्रिया के लिए जिला की प्रत्येक पंचायत में आगामी तीन वर्षो में 15-15 युवा स्वंयसेवियों की टास्कफोर्स को प्रशिक्षण प्रदान कर तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रभावी आपदा न्यूनीकरण के लिए जिला की प्रत्येक पंचायत में अगले तीन वर्ष के लिए कम से कम 15 स्वयंसेवियों के दल का गठन किया जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा उपरोक्त योजना को जिला हमीरपुर में 30 जनवरी, 2020 से शुरू किया जा रहा है। इसके लिए युवा स्वयंसेवियों को खंड स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्राथमिक चिकित्सा सहायता के लिए स्त्रोत व्यक्ति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से लिए जाएंगे। इसी प्रकार खोज एवं बचाव के लिए स्त्रोत व्यक्ति गृह रक्षा विभाग से, अग्रि सुरक्षा के लिए अग्रिशमन विभाग जबकि बेसिक आपदा प्रबंधन में कौशल प्रदान करने के लिए स्त्रोत्र व्यक्ति जिला इंटर एजेंसी ग्रुप से लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर में आपदा प्रबंधन की बेहतर तैयारियों और प्रतिक्रिया के लिए युवा स्वंयसेवियों की टास्कफेर्स को खंड स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण हमीरपुर विकास खंड के तहत 30 जनवरी से 01 फरवरी , 24 से 26 फरवरी, 17 से 19 मार्च तथा 7 से 9 अप्रैल तक विकास खंड अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय में प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार विकास खंड सुजानपुर के अंतर्गत 10 से 12 फरवरी, 2, 3, 4 तथा 18, 19, 20 मार्च, 20 से 22 अप्रैल तक, नादौन विकास खंड के तहत 11 से 13 फरवरी, 3, 4, 5 तथा 19, 20, 21 मार्च , 21, 22, 23 अप्रैल, भोरंज विकास खंड में 12, 13, 14 फरवरी, 4, 5, 6 तथा 23 से 25 मार्च, बमसन विकास खंड में 17,18,19 फरवरी, 11, 12, 13, 24 से 26 मार्च व 27 से 29 अप्रैल तथा बिझड़ी विकास खंड के तहत 18, 19, 20 फरवरी, 16 से 18 तथा 25 से 27 मार्च तथा 28 से 30 अप्रैल तक सम्बंधित विकास खंड कार्यालयों में प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।