हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले
हमीरपुर / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को पाॅजीटिव पाए गए लोगों में तहसील नादौन के गांव दुधाना का 39 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वह 26 जुलाई को गुरुग्राम से आया था और संस्थागत संगरोध में था। हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 2 के 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है। वह हरियाणा के रेवाड़ी से आया था और गृह संगरोध में था। संक्रमण का तीसरा मामला बड़सर तहसील के गांव बैरी के 31 वर्षीय व्यक्ति का है। वह पुड्डुचेरी से आया था और उसे गृह संगरोध में रखा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीनों संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।