जिला में 28 लोग पाए गए कोरोना वायरस संक्रमित
हमीरपुर / 29 मार्च / न्यू सुपर भारत
हमीरपुर जिला में आज सोमवार को 28 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आरटी पीसीआर में 22 लोगों तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार रैपिड एंटीजन टेस्ट में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में एक महिला सहित दो, लंगवान व टिक्कर में एक-एक महिला तथा हमीरपुर शहर व सुजानपुर क्षेत्र के चौरी गांव से एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
आरटी पीसीआर टेस्ट में कुल 22 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चंबोह गांव के एक पुरुष व महिला, गनोह गांव की महिला, भालट व मसलाना कलां गांव में एक-एक पुरुष, बलियाह क्षेत्र के कसवाड़ गांव में 3 महिलाएं एवं हरमा गांव में एक पुरुष, जजरी गांव में एक महिला, हमीरपुर के कृष्णा नगर वार्ड में एक पुरुष, काकरू गांव में एक महिला, हिम्मर के पंजोत गांव में दो महिलाएं एवं एक पुरुष, नौलक्खा में एक पुरुष, झरयानी में एक महिला, लाहड़ में दो महिलाओं सहित तीन तथा अन्य क्षेत्रों से दो और लोग भी संक्रमित पाए गए हैं।