April 10, 2025

जनगणाना के लिए नियुक्त नियमित सहायकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू

0

हमीरपुर / 19 मार्च / एन एस बी न्यूज़

जनगणना, 2021 के लिए नियुक्त जिला एवं चार्ज कार्यालय (ग्रामीण एवं शहरी) में नियमित सहायकों के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हमीर भवन में शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला में जनगणना डयूटी में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जनगणना कार्य की बारीकियों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है ताकि वह फील्ड स्तर पर इस कार्य को बेहतर ढंग से अमलीजामा पहना सकें।

निदेशाालय जनगणना कार्य हिमाचल प्रदेश शिमला से आए मास्टर टे्रनर शशी प्रकाश व राजेन्द्र सिंह चंदेल ने इस दौरान जनगणना के लिए किए जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने जनगणना के लिए मकानों के सूचीकरण व एनपीआर अपडेशन  के बारे में भी जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद 24 से 28 मार्च तक जिला के सभी फील्ड ट्रेनरों को जनगणना कार्य को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त  व सम्पर्क अधिकारी राज कृष्ण , जिला राजस्व अधिकारी पवन कुमार शर्मा, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर अजय दतयाल , एसए बिहारी लाल भी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *