राजेंद्र राणा पर सुजानपुर भाजपा का जवाबी हमला
राजेंद्र राणा पर सुजानपुर भाजपा का जवाबी हमला, वीरेंद्र ठाकुर व विनोद ठाकुर ने पूछा – लोकसभा चुनाव में अपने बूथ पर भी भाजपा से पिछड़ने वाले राणा क्यों चुप्पी साधकर बैठे हैं ?
हमीरपुर/ रजनीश शर्मा
सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर एवं मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने मंगलवार को जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में विधायक राजेंद्र राणा द्वारा मीडिया में दिए गए बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जनता केंद्र व प्रदेश सरकार से निराश नहीं है बल्कि लगातार हार से निराशा कांग्रेस के लोगों में दिख रही है।
सुजानपुर भाजपा ने जवाबी हमले में कहा कि राणा को बयानबाजी करने से पहले तथ्यों की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, कांग्रेस निराश व हताश तो अपने नेताओं से है। इसका उदाहरण प्रदेश के दो विस क्षेत्रों धर्मशाला व पच्छाद के उपचुनाव में जनता ने दिया है। एक सीट पर तो कांग्रेस को जमानत भी गंवानी पड़ी ।
राजेंद्र राणा ने विस के उपचुनाव में भी मार्कशीट के बारे में बयान दिए थे, वह भी जनता ने बता दिया कि मार्कशीट किसकी ठीक है। विधायक राणा को नसीहत है कि वह दूसरों की मार्कशीट को सुधारने की जगह लोकसभा में जो उनका रिजल्ट आया है, उस पर ध्यान दें क्योंकि अपने बूथ पर भी विधायक कांग्रेस को लीड लिए नहीं दिलवा पाए थे । जनता इस बार उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। आए दिन अखबारों में अपने आकाओं को खुश रखने के लिए तथ्य हीन व झूठी बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरते रहते हैं ।
सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर तथा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहा कि राणा ने जो केंद्र सरकार को जनता से माफी मांगने का बयान दिया है, माफी तो कांग्रेस पार्टी नेताओं व राजेंद्र राणा को मांगनी चाहिए, जो मीडिया में बने रहने को झूठी बयानबाजी का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि विधायक को बयानबाजी करने से पहले तथ्यों का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए।