पंचायत प्रधान रजनीश कुमारी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
हमीरपुर / 23 जनवरी / रजनीश शर्मा
टौणी देवी विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत टपरे में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए वीरवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत टपरे की प्रधान रजनीश कुमारी चौहान ने की ।
इस मौक़े पर सीडीपीओ कल्याण चंद ठाकुर ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियों का लालन पालन भी बेटों के समान ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियाँ, बेटों से कहीं बेहतर समाज को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। टपरे पंचायत की प्रधान रजनीश कुमारी ने कहा कि अगर बेटियाँ नहीं होगी तो समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती । उन्होंने टपरे पंचायत के उन परिवारों की प्रशंसा की जिन्होंने एक बेटी के बाद ही परिवार नियोजन अपना कर बेटी को बेटे का दर्जा दिया ।
इस जागरूकता कार्यक्रम में गर्भवती, धात्री, किशोरियों व अन्य महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । पर्यवेक्षक सुकन्या कुमारी ने महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत सरकार द्वारा शुरू की गयी अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।