सासन, झनियारी, विकासनगर, जसकोट, मटाहणीं, दड़ूही, घराट, रियालड़ी तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में 6 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
*दुलेहड़ा, बजूरी, मसियाणां, कुसवाड़, बाड़ी फरनोहल, बकारटी, रोपा, नाल्टी, खगल, टिक्कर, डुढाणां, ब्राहलडी तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में भी 9 जून को नहीं होगी लाईट
हमीरपुर / 4 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युुत उपमंडल नम्बर-1 हमीरपुर सुनील भाटिया ने सूचित किया है कि 11 केवी रंगस फीडर के आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते सासन, झनियारी, विकासनगर, जसकोट, मटाहणीं, दड़ूही, घराट, रियालड़ी तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में आगामी 6 जून को सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अतिरिक्त आगामी 9 जून को 11केवी नाल्टी फीडर के आवश्यक रख-रखाव कार्य के कारण दुलेहड़ा, बजूरी, मसियाणां, कुसवाड़, बाड़ी फरनोहल, बकारटी, रोपा, नाल्टी, खगल, टिक्कर, डुढाणां, ब्राहलडी तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में भी 9 जून को विद्युत आपूर्ति प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।
उन्होनें बताया कि उपरोक्त दोनों फीडरों का आवश्यक रख-रखाव सम्बंधी कार्य मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेगा। उन्होंने उपरोक्त तिथियों को सम्बंधित क्षेत्रों के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।