Site icon NewSuperBharat

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक आयोजित

बिलासपुर / 29 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

अग्रणी जिला प्रबन्धक यूको बैंक एवं अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की छमाही बैठक का आयोजन अग्रणी जिला कार्यालय बिलासपुर द्वारा ऑनलाईन किया गया।

उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने की क्षमता केवल राजभाषा हिंदी में ही है और यह हम सबका संवैधानिक दायित्व भी है कि हम राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना संपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी में काम करने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि भारतीय सविंधान में हिंदी को संघ की राजभाषा का दर्जा प्राप्त है तथा भारत सरकार द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों को राजभाषा में कार्य करने हेतु लक्ष्य भी निर्धारित किए गए है।

इस अवसर पर गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग नरेन्द्र सिंह मेहारा ने भी सभी को ऑनलाईन संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति सकारात्मक होती जा रही है तथा राजभाषा नियमों के अनुसार हिमाचल प्रदेश ’क’ क्षेत्र में स्थित है, जहां अपने कार्यालय का समस्त कामकाज राजभाषा हिंदी में करना अनिवार्य है। उन्होने भारत सरकार की राजभाषा नीति के बारे में विस्तार से चर्चा की।

यूको बैंक अंचल कार्यालय धर्मशाला के राजभाषा प्रभारी मुकेश कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए सभी विभाग के कार्यालयों में शत प्रतिशत कार्य हिन्दी में करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर उप निदेशक, क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति नरेन्द्र सिंह मेहरा, बिलासपुर स्थित सभी केन्द्र सरकार के बैंक, कार्यालय, बीमा कंपनियां, बीएसएनएल, केन्द्रीय विद्यालय, आरसेटी बिलासपुर आदि के कार्यालय अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version