Site icon NewSuperBharat

एनीमिया के बारे में किशोरियों एवं महिलाओं को जागरूक करने तथा उनके एच.बी. की जांच के लिए 4 फरवरी को सीएचसी/पीएचसी में लगाया जाएगा कैम्प

शहजादपुर / 2 फरवरी / न्यू सुपर भारत

एनीमिया के बारे में किशोरियों एवं महिलाओं को जागरूक करने तथा उनके एच.बी. की जांच के लिए 4 फरवरी को सीएचसी/पीएचसी में कैम्प लगाया जाएगा। जहां पर उनके एच.बी. की नि:शुल्क जांच कर पता लगाया जाएगा कि उनमें खून की कमी तो नहीं है। जिनमें खून की कमी पाई जाएगी यानि एनिमीया से ग्रस्त मिलेगी उन्हें फोलिक एसिड और कैल्शियम आदि की टेबलेट दी जाएगी।


          इस सम्बंध में आज एक बैठक सर्कल स्तर पर खण्ड़ शहजादपुर में हुई जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओं मीक्षा रंगा, सर्कल सुपरवाईजर मनप्रीत कौर तथा वनीत सूद द्वारा जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग से आई डॉ0 अनू ने एनीमिया के कारण, लक्ष्ण एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एच.बी. की जांच के लिए 4 फरवरी को सीएचसी/पीएचसी में कैम्प लगाया जाएगा।

सीडीपीओं मीक्षा रंगा ने कहा कि एसडीएम नीरज के दिशा-निर्देशानुसार एनीमिया के बारे में किशोरियों एवं महिलाओं एवं नवविवाहिता महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और उनके एच.बी. की जांच की जाएगी। जो एनीमिया से ग्रस्त मिलेगी उनको आंगनवाड़ी वर्करों तथा आशा वर्करों द्वारा घर-घर जाकर जागरूक किया जाएगा और उन्हें संतुलित आहार का सेवन करने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। बैठक में आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्कर मौजूद रही।

Exit mobile version