Site icon NewSuperBharat

सरकारी स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना प्राथमिकताः वीरेंद्र कंवर

ऊना, 22 नवंबर: चब्बा। – सरकारी स्कूलों में बेहतर तथा आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। यह बात उन्होंने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलोला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र के मध्य में अध्यापकों का अनावश्यक तबादला नहीं किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। कंवर ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराने में शिक्षकों की भूमिका अहम है और अध्यापकों को अपना दायित्व पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। प्रदेश सरकार सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलोला के स्टेज निर्माण के लिए 3 लाख रूपए तथा स्कूल की चार दीवारी लगाने को दस लाख रूपए देने की भी घोषणा की ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दिए 11 हजारस्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और नशे के दुष्प्रभावों और नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।ये रहे उपस्थितइस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोमदत्त,  जिला पंचायत अधिकारी रमन कुमार शर्मा, डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान, स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश जसवाल सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।-00-

Exit mobile version