महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में कारगार सिद्ध हुई गृहिणी सुविधा योजना: सरवीन चौधरी **** योजना के तहत 100 परिवारों को बांटे एलपीजी कनेक्शन
धर्मशाला / 18 दिसम्बर/ एन एस बी न्यूज़
शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि वर्ष, 2019 के अंत तक हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां प्रत्येक परिवार के पास रसोई गैस सुविधा उपलब्ध होगी।
सरवीन चौधरी आज बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर विश्राम गृह में योजना के अर्न्तगत विभिन्न पंचायतों से आए 100 पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने के उपरांत बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत हर पात्र परिवार को निःशुल्क गैस कनेक्शन मुहैया करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना और केन्द्रीय उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस रिफिल भी मुफत दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के लगभग दो लाख परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी परिवार बिना गैस कनेक्शन के न रहे।
शहरी विकास मंत्री ने गृहिणी सुविधा योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनकी सेहत की सुरक्षा और देशभर में स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफत एलपीजी कनेक्शन वितरित किये जा रहे हैं। योजना से जहां महिलाओं को ईंधन लकड़ी एकत्रित करने के झंझट व चूल्हे के धुएं से छुटकारा मिला है, वहीं वन कटान पर रोक लगाने में भी मदद मिल रही है।
सरवीन चौधरी नेे कहा कि 202 लाख से बनाई जा रही उठाऊ पेयजल योजना शाहपुर तथा 1 करोड़ 95 लाख से बनाई जा रही उठाऊ पेयजल योजना मंजूग्रां का कार्य प्रगति पर है और इसका कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश सम्बंधित विभाग को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों, पुलों के अतिरिक्त विभिन्न विकास कार्यों का काम चला हुआ है तथा इन कार्यों से जुड़े विभागों को निर्धारित समय अवधि में विकास कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।
भाजपा जिला कांगड़ा के उपाध्यक्ष योगराज चड्डा में इस अवसर पर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना बारे जानकारी दी।
शहरी विकास मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा करते हुए शेष को त्वरित करवाई के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारयिों का निर्देश दिये।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजीव महाजन, एसडीओ अनीश ठाकुर, तहसीलदार पीएन रघुवंशी, खाद्य निरीक्षक मोहिंदर, आरओ सुरेश, अक्षय, अश्वनी शास्त्री, अश्वनी चौधरी, सीमा देवी, सतीश कुमार, रजनी देवी, नैनों देवी, पूर्व प्रधान रविन्दर, डोहब के उपप्रधान सेठी, राजेश, विजय बत्रा, बख्शी चौधरी व पूर्व प्रधान अश्वनी के इलावा बड़ी संख्यां में लोग उपस्थित रहे।