मेहर चंद व उसकी पत्नी को रामनवमी पर गमछा पहना दी शुभकामनाएं।
अम्बाला / 11 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
रमेश पाल नहौनी पहुंचे गांव पिलखनी में भेड़ पालक मेहरचन्द के घर पर व मुख्यमंत्री से मिली राशि पर परिवार संग बात की व मेहर चंद व उसकी पत्नी को रामनवमी पर गमछा पहना दी शुभकामनाएं।
धन्य-धन्य- धन्य हो सीएम मनोहर लाल जी
पिलखनी के पीडि़त मेहरचंद के लिए 2 लाख की सहायता राशि मंज़ूर कर खाते में पहुचाई राशि।
इतने उच्चे पद पर बैठकर समाज के अंतिम व्यक्ति की पीड़ा आप से बेहतर कौन समझ सकता था ।
पिछले दिनों गांव पिलखनी खंड साहा जिला अंबाला से मेहरचंद पाल गडरिया की भेड़ों को अज्ञात जानवर ने मार दिया था। घर में बिटिया की शादी थी, ऐसे में भेड़ो के इस प्रकार से काल का ग्रास बनने से दुखों का पहाड़ टूट गया था परिवार पर। रमेश पाल नहौनी पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग हरियाणा सरकार, अशोक पाल सोंतली मैंबर डी एन टी बोर्ड ने अपनी टीम सहित परिवार से मिल सरकार से मुवावजा दिलाने बारे विश्वास दिलाया ।
रमेश पाल नहौनी जो भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता है अति पिछड़े समाजों में भी कार्य कर रहे है ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को चि_ी लिखी व फोन भी किया व अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखा।
रमेश पाल नहौनी ने बताया कि विश्वास था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पीडि़त परिवार की जरूर सुनेगे । मुख्यमंत्री जी गरीब समाज के हितों का हमेशा ध्यान रखते है ।
पीडि़त परिवार के लिए ऐन वक्त पर ये सहायता बहुत काम करेगी। मेहरचंद पाल ने परिवार सहित मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा की यह सरकार गरीबों की सरकार है जिसने हम गरीबों की सुनी है। ऐसा ईमानदार एवं गरीब जरूरत मंद परिवार के दु:ख दर्द को समझने वाला मुख्यमंत्री हमने पहली बार देखा है हम भगवान से प्रार्थना करतेहै की बीजेपी सरकार बार बार बने पिलखनी के लोगो ने रमेश पाल नहौनी, अशोक पाल का भी धन्यवाद किया।