January 10, 2025

कृतज्ञ मंडी वासियों ने गांधी जी और शास्त्री जी को अर्पित की श्रद्धांजलि

0

मंडी / 2 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मंडी जिले में अनेक स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रमों की इस कड़ी में मंडी नगर निगम और प्रशासन ने मंडीवासियों संग रविवार प्रातः मंडी शहर में प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी में नगर निगम महापौर दीपाली जसवाल, उपमहापौर विरेंद्र भट्ट, नगर निगम के पार्षद दीप सिंह राजा, सलाहकार निरमल वर्मा व पुष्प राज कात्यायन,

पूर्व पार्षद आकाश शर्मा व आशा चोपड़ा, गांधी भवन मैनेजमैंट कमेटी की चेयरमैन कृष्णा टंडन,  राजकीय वल्लभ काॅलेज के एन एस एस छात्रों, अधिकारियों,कर्मचारियों , सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों व शहरवासियों ने भाग लिया।प्रभात फेरी गांधी चौक से शुरू होकर मोती बाज़ार, समखेतर, बालकरूपी मन्दिर व भगवाहन मोहल्ला होते हुए वापिस गांधी चौक पर सम्पन्न हुई।

जहां महापौर और उपमहापौर समेत अन्य लोगों ने पूज्य बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य स्मृति को भी नमन किया।इस अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। इस संगीतमय प्रार्थना से वातावरण भक्तिमय हो गया।इस मौके महापौर दीपाली जसवाल ने लोगों से गांधी जी के दिखाए सत्य, अहिंसा व शुचिता के मार्ग के अनुसरण का आह्वान किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *