February 23, 2025

मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत 8.56 करोड़ रुपए का उपदान प्रदान

0

सोलन / 10 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश में मधुमक्खी पालन को स्वरोज़गार का साधन बनाने के लिए मुख्यमंत्री मधु विकास योजना आरम्भ की गई है। योजना के अन्तर्गत 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में अब तक 6343 कृषकों को 8.56 करोड़ का उपदान प्रदान किया जा चुका है। यह जानकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से सम्बद्ध हिम सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिन्नर तथा रहेड़ आयोजित कार्यक्रमों में दी।

कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चामियां तथा सनावर में पर्वतीय लोक मंच दाड़वां के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया गया।

कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के अन्तर्गत 80 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। यह उपदान मधुमक्खी वंशों, मधुमक्खी गृहों व मधुमक्खी पालन की सामग्री व उपकरणों पर प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत 3783 मीट्रिक टन शहद का उत्पादन हुआ है तथा विभागीय मौन पालन केन्द्रों से लगभग 1200 मौन वंशों का बागवानों में वितरण किया गया है।

कलाकारांे ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत वृद्ध, एकल नारी, कुष्ठ रोगी, ट्रांसजेंडर, विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। सोलन जिला में 60 से 69 वर्ष के सामाजिक सुरक्षा पैंशन धारकों की संख्या 6747  है। 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सामाजिक सुरक्षा पैंशनरों की कुल संख्या 11896 है।

कलाकारों ने बताया कि महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही महत्वाकांक्षी हिमाचल गृहिणी सुविधा के तहत सोलन ज़िला में अभी तक 17 हजार से अधिक लाभार्थियों को गैस कुनैक्शन निःशुल्क प्रदान किए गए हैं।

कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यक सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें।

कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि हमारे युवाओं का पूरी तरह स्वस्थ एवं जागरूक होना आवश्यक है। यह तभी हो सकता है जब हमारे युवा नशे को न कहना सीखेंगे। कलाकारों ने बताया अभिभावकों को चाहिए वे अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत हिन्नर के प्रधान अनिल कुमार, उप प्रधान नरदेव कुमार, वार्ड सदस्य अंजू बाला, वार्ड सदस्य नीलम, रचना, जगदीश चंद, जयप्रकाश ग्राम पंचायत रहेड़ की प्रधान मीरा कश्यप, उपप्रधान विकास ठाकुर, वार्ड सदस्य रमन कुमार, प्रेम कुमार, सुनीता ठाकुर, पूनम, मीरा देवी, ग्राम पंचायत चामियां की प्रधान मंजू देवी, वार्ड सदस्य तारा, किरण, पंचायत सचिव मंजू, ग्राम पंचायत सनावर की प्रधान मोना चंचल, उप प्रधान विपिन गुप्ता बीडीसी सदस्य पूर्णिमा शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *