कर्मचारी एवं पेंशनर्स कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष का घट्टा में भव्य स्वागत
पालमपुर / 20 जुलाई / न्यू सुपर भारत
कर्मचारी एवं पेंशनर्स कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा के बैजनाथ के घट्टा में भव्य स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला में पहुंचे घनश्याम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने कर्मचारियों को छहे वेतन आयोग के साथ साथ अन्य वित्तीय लाभ देने में भी तत्परता के साथ कार्य किया है। कर्मचारी एवं पेंशनर्स कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम ने कहा कि बोर्ड कर्मचारियों के साथ आपसी समन्वय के साथ उनकी न्यायोचित मांगों को पूरा करवाने में सार्थक पहल करेगा इस के साथ ही कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की सुविधाओं के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में जहां सरकारों का योगदान रहता है वहीं पर राज्य भर के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के अथक प्रयास भी विकास में अमूल्य योगदान सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों को भी विश्वास में लेकर कार्य किया जाएगा। कर्मचारी एवं पेंशनर्स कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि सभी जिलों के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के साथ साथ बैठकें भी आयोजित करेंगे ताकि कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की समस्याओं का उचित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर बैजनाथ के घट्टा में विधायक मुलख राज प्रेमी सहित भाजपा पदाधिकारियों, कर्मचारियों तथा पेंशनर्स ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष घन श्याम शर्मा का भव्य स्वागत किया। कर्मचारी एवं पेंशनर्स कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने पालमपुर तथा पंचरूखी का प्रवास भी किया तथा यहां पर कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के साथ बैठक भी आयोजित की गई।