शिमला / 02 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत /
करसोग स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज शिमला में वार्षिक समारोह ‘हालरा’ शान-ए सुकेत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के अध्यक्ष, आर.एस. बाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को जीवन में मेहनत, समर्पण और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने कौशल और प्रतिभा के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
समारोह के अंत में करसोग एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजिंदर ठाकुर ने मुख्य अतिथि और सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के गतिविधियों और विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर एचपीटीडीसी के अध्यक्ष आर.एस.बाली ने अपनी ऐच्छिक निधि से एसोसिएशन को 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कांगड़ा के पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू, चुराह से कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव विनय हेट्टा, करसोग एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।