November 25, 2024

ग्रामीण क्षेत्र के नव निर्माण का संकल्प दिलाने में पंचायती राज दिवस की अहम भूमिका : डीसी

0

झज्जर / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण भारत के नव निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए पंचायती राज दिवस की अहम भूमिका है। यह दिवस ग्रामीण विकास को केंद्रित करते हुए हर पहलू पर सर्वांगीण विकास की ओर सरकार की योजनाओं को क्रियांवित है। डीसी शनिवार को लघु सचिवालय सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस उपरांत बोल रहे थे।

डीसी जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिला में स्वामित्व योजना के तहत दूसरे चरण में लाभार्थियों को गिफ्ट डीड देकर लाभपात्रों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया। इससे पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर राष्ट्र के ग्रामीण परिवेश के लोगों तक अपना संदेश दिया। कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर कार्यक्रम पूर्ण रूप से निर्धारित गाइडलाइन अनुसार आयोजित हुआ।


डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास पर पूरा फोकस रख रही हैं और व्यवस्थित रूप से गांव के विकास के लिए लागू की गई योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने में झज्जर जिला प्रशासन अपनी उल्लेखनीय भागीदारी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार कदम उठा रही है। ग्राम सभाओं के माध्यम से जल संरक्षण, कोरोना वैक्सिनेशन, स्वच्छता सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी देते हुए जन मुहिम से जोड़ा जा रहा है।

डीसी ने कहा कि भारत सरकार का 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं को और ज्यादा मजबूत बनाने का है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ गांव स्तर पर पहुंचकर आमजन को भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके और आमजन का जीवन स्तर को सुधारा जा सके।


स्वामित्व योजना के द्वितीय चरण में ग्रामीणों को दिया मालिकाना हक :
झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में डीसी जितेंद्र कुमार ने स्वामित्व योजना के तहत जिला के ग्रामीण लाभार्थी को गिफ्ट डीड देते हुए बताया कि पहले चरण में गत वर्ष अक्टूबर माह में 11 गांव के 1086 ग्रामीणों को गिफ्ट डीड दी गई जबकि इस बार आज 10 गांव की 280 सेल डीड अथवा गिफ्ट डीड व 54 पंचायतों को गिफ्ट डीड देते हुए पंचायतों व ग्रामीणों को मालिकाना हक प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल, 2020 को किया गया था। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।


यह रहे मौजूद :
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीईओ डीआरडीए त्रिलोकचंद, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआरओ बस्ती राम, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *